देवास। 26 मार्च को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय देवास की प्राचार्य डॉ. मनोरमा जैन ने बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न करवाकर अलग अलग थीमों पर अलग अलग पुरस्कार वितरण करवाए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी बी.एल. बुनकर को उज्जैन से आमंत्रित किया गया था जिन्होंने देवास पुलिस लाईन में अनगिनत पौधा रोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेविका किरणबाला जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक प्रीतेश जैन एवं अखिल भारतीय कवि डॉ. अजीत जैन को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरू शब्द इतना गरिमापूर्ण है कि नाम सुनते ही शीश झुक जाता है। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने छात्राध्यापकों को पुरस्कार के रूप में शील्ड, मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। विशेष अतिथि डॉ. अजीत जैन ने कहा कि इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहता है जो मध्यप्रदेश का एक मात्र उदाहरण है। प्राचार्य डॉ. मनोरमा जैन ने इसका श्रेय महाविद्यालय के सभी स्टाफ तथा अध्ययनरत छात्राध्यापकों को दिया है। छात्राध्यापकों के प्रतिनिधि भगवतसिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन पुस्तकों का हम अध्ययन करते हैं उनके लेखक से मुलाकात हो सके ऐसा सौभाग्य नहीं मिल पाता। किंतु हम सभी खुश किस्मत हैं कि ‘क्रियात्मक अनुसंधान Óपुस्तक की लेखिका डॉ. मनोरमा जैन इस कॉलेज की प्राचार्य के रूप में हमारे सम्मुख विराजमान है और इनसे पढऩे का सौभाग्य हमें मिल रहा है।
ज्ञातव्य है कि डॉ. मनोरमा जैन की इस पुस्तक को वर्ष 2017 में शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार मिल चुका है। डॉ. जैन पूर्व से ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं। छात्राध्यापक श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में इस महाविद्यालय में पढ़ाई करना अत्यंत गौरव की बात है जहां पुस्तक की लेखिका स्वयं अध्यापन कराती हों। इसलिये इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत आता है जो एक रिकार्ड है