द्वारका मंत्री के भजनों पर झूमे भक्त उत्साह पूर्ण वातावरण में हुआ वैश्य महासम्मेलन मीटिंग का समापन

देवास। स्थानीय गोकुल गार्डन में दो रोज से चल रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और जिला महासम्मेलन में हजारों सदस्यों ने भाग लिया कल शाम को सहभोज के पश्चात 6 बजे जिला सम्मेलन का वृहद् आयोजन किया गया सभी तहसीलों से आए हुए सदस्यों ने अपनी तहसील कार्य योजना प्रस्तुत कि और वैश्य एकता पर बल दिया तत्पश्चात सहभोज हुवा । 9 बजे श्याम प्रेमी भजन गायक द्वारका मंत्री के द्वारा श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ जो कि रात को 1 बजे तक चलता रहा इस कीर्तन में श्याम बाबा के भाव पूर्ण भजनों को श्रोता सुनते रहे, वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की भावपूर्ण गीत पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । बाबा के आकर्षक श्रंगार के साथ पवित्र ज्योत जलाई गई , कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज किशोर पोद्दार ने श्री मंत्री को शाबाशी दी और उपस्थित पूरे प्रदेश से आए हुए कार्यसमिति पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की । सुबह 10 बजे फिर मीटिंग का दौर प्रारंभ हुआ सभी संभाग अध्यक्ष ने अपने जिलों में होने वाले कार्यक्रमों सदस्यता अभियान ब्लड डोनेशन जनसंपर्क यात्राएं और अन्य कार्य प्रस्तुत किया इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ,गिरिराज किशोर पोद्दार, तरुण शाह, वीरेंद्र कावडिय़ा ,कुलदीप धारिया राजेश अग्रवाल, कमल अजमेरा सत्यनारायण लाठी नीना गुप्ता ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया । श्री गुप्ता ने कहा कि हमें नाम के लिए काम नहीं करना है हमें वैश्य समाज के सदस्यों का विश्वास जीतना है ताकि दुख-सुख में वह जब भी अपने से संपर्क करें तो उन्हें लगे कि मैं किसी अपने से संपर्क कर रहा हूं इसी भावना को लेकर वैश्य समाज के हर कार्यकर्ता को आपसी मतभेद भूलकर आगे बढऩा होगा देवास जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी ने 121 नए सदस्यों के फॉर्म पूरी टीम के साथ श्री उमाशंकर जी गुप्ता को प्रस्तुत किये तो पूरा हाल में करतल ध्वनि से गूंज उठा अंत में आभार जिला महामंत्री द्वारका मंत्री ने उपस्थित सभी व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का तथा प्रदेश से आए हुए सदस्यों पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कृष्णा विजयवर्गीय ,विशाल अग्रवाल गौरव खंडेलवाल, द्वारका मंत्री, राजेन्द्र मनोज संघवी, पियुष पोरवाल, मोहनलाल पोरवाल, गौरव गुप्ता, आलोक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, ओम तापडिय़ा ,दिलीप जैन दीपक गर्ग,संजय कटारिया, राकेश गुप्ता, आकाश अग्रवाल, मंजू जैन, आयुषी गुप्ता ,सुषमा गुप्ता, दुर्गा पोरवाल, संतोष विजयवर्गीय, संजय परवाल, मनीष भूतड़ा, जम्बू छाबड़ा, गणेश विजयवर्गीय, पवन विजयवर्गीय, महेन्द्र बाकलीवाल उपस्थित थे।
उक्त जानकारी अमित गुप्ता कार्यालय मंत्री अशोक गुप्ता मीडिया प्रमुख ने दी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply