सीएएचओ के सहयोग से अमलतास समूह ने आयोजित किया गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य व एनएबीएच प्रशिक्षण कार्यक्रम
सीएएचओ संग अमलतास: गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता व एनएबीएच प्रशिक्षण
देवास – अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देवास में एनएबीएच 6 वें नवीनतम संस्करण मानकों के कार्यान्वयन पर आयोजित 2-दिवसीय सीएएचओ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और अस्पताल में सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को लागू करना था।
प्रतिष्ठित संकाय विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा (प्रिंसिपल असेसर एनएबीएच, दिल्ली ) डॉ. श्वेता प्रभाकर (एनएबीएच असेसर, मोहाली ) द्वारा स्वास्थ्य देखभाल मानकों, रोगी सुरक्षा, नैतिक चिकित्सा पद्धतियों और संचालन प्रक्रिया पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा पेशेवरों, प्रशासकों और नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे वे उच्चतम चिकित्सा मानकों को अपनाने के लिए प्रेरित हुए। इस आयोजन का मार्गदर्शन क्वालिटी डायरेक्टर डॉ. जावेद अली एवं अस्पताल प्रबंधक डॉ. मनीष शर्मा एवं टीम डॉ. कंचन सोनारे , डॉ. पंकज सिंह परिहार , अफसा शेख द्वारा किया गया। अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस एनएबीएच मानकों की जानकारी चिकित्सा पेशेवरों का उन्नत प्रशिक्षण रोगी सुरक्षा और देखभाल में सुधार कर इस कार्यशाला ने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता और उच्चतम मानकों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया।


