प्रेमलता परमार को मिला गोल्ड मेडल
देवास। नटराज सांस्कृतिक संस्थ रेवाडी (हरियाणा )की ओर से विश्व कला दिवस पर 8 वीं ऑन लाईन ऑल इंडिया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देवास की प्रेमलता परमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर देवास शहर को गौरवांवित किया। प्रेमलता परमार ने चित्रकला के माध्यम से संदेश दिया कि बेटी एवं प्रकृति को बचाना मानव का प्रथम धर्म है। प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 750 प्रतियोगियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एच.ई.डी. सीनियर चित्रकार गुरू सेवक दिल्ली, विशिष्ट अतिथि पूर्व सेक्रेटरी मनोज सेन, जया दिल्ली उपस्थित रहे।