देवास शहर की विश्वसनीय शिक्षण संस्था सी.जी. ट्युटोरियल कई वर्षो से अपनी मेहनत और लगन का सर्वश्रेष्ठ परिक्षा परिणाम का परिचय दे रही है।
गत वर्षो की तरह इस वर्ष 2018 मे भी सी. जी. ट्युटोरियल के 25े विद्यार्थियो ने की जेईई मेन्स क्वालिफाई, लगातार 10वी 12वी सी.बी.एस.सी. बोर्ड परीक्षा के साथ ही काम्पिटिटिव परीक्षा मे भी सी. जी. ट्युटोरियल के विद्यार्थी दे रहे हे अपना बेहतर प्रदर्शन।
इस वर्ष के चयनित विद्यार्थियो में धनन्जय पोराणिक, मुकुल पांचाल आदर्श धोते, अनु सिंह ,किर्ती चोधरी, डोनाल्ड साहु, कृतिका हनवल,मनन कुरावरे, हर्ष शर्मा, तेजश चतुर्भूज, अनम बेग,गणेश चोधरी, आकाश कटियार, रोषित करनावडिया, आनंद कुमार , कुणाल आनंद ,दीपक सौलंकी ,हिमांशु कामले ,नफिस शेख, सार्थक गुप्ता, सौरभ सिंह, लोकेष प्रजापति, कुनाल पटेल,सचिन राॅय, शिवम अहिरवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्षन दिया।
सी. जी. ट्युटोरियल के डायरेक्टर श्री आशीष गुप्ता ने विद्यार्थियों की अद्वितिय सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी।