मजदूर के बेटे दीपक ने लहराया परचम

देवास। शा.उ.मा.वि. सिंगावदा में अध्ययनरत एक कृषक मजदूर के बेटे दीपक ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 92.5.1 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की। दीपक का सपना है इंजीनियर बनने का । दीपक के पिता एक खेतीहर मजदूर है। वे कहते है कि मैं अपने बेटे को कोचिंग भी नहीं करा पाया, मेरी सीमित आमदनी है और परिवार में छ: सदस्य हैं। यदि मैं उसको कोचिंग कराता तो वह प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान पाता । विद्यालय का 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम 96 व 95 प्रतिशत रहा । कक्षा 10 वीं में 93 छात्रों में से 59 छात्र व कक्षा 12 वीं में 58 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही काक्षा 10 वीं के 16 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 12 वीं में 10 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्राचार्य उर्मिला शर्मा ने सभी सफल छात्रों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर मिठाई खिलाई। विद्यालय की सफलता पर प्राचार्य व समस्त स्टाफ व छात्रों को दीपक जोशी ने फोन पर बधाई दी। स्वागत समारोह में सुरेश जेठवा, श्री दांगोलिया, श्री कुमावत, श्री भाटी, अजेयता सराफ, सीमा वर्मा, प्रीति मोदी, रत्ना दास, इंदू सोमानी, अभिलाषा रणपीसे, सुलेखा कोलते, कैलाश राठौर, कैलाश चौधरी उपस्थित थे। संचालन शिक्षक बसंत व्यास ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply