फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा मई माह में मदरस डे पर मॉम एंड मी नाम से फेस बुक पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभगियों को अपने बच्चों के साथ फोटो अपलोड करना था। इसमें जिस प्रतिभागी को सबसे ज्यादा लाइक मिलेंगे वो विजयी होगा। इस प्रतियोगिता मे बहुत सारी माताओ ने भाग लिया और अंत मे सबसे अधिक लाइक पाने वाली दो माताओ को चुनकर पुरुस्कृत किया। प्रथम स्थान पर कु.रिज़ा नागौरी एवं श्रीमती मुघीसा नागौरी तथा दिव्तीय स्थान पर कु.अनहद खनूजा एवं श्रीमती हरप्रीत खनूजा रही ।
विजेताओं का सम्मान उनके घर जाकर किया गया । इस अवसर विशेष रूप से मुम्बई से पधारे डायरेक्टर श्री संकेत शाह व् विद्यालय से डॉ एस परिमला अकादमिक डायरेक्टर, व प्राचार्य श्री पंकज किटूकले उपस्थित थे।