फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा पितृदिवस (फादर्स डे ) के अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के पालको के लिए विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालकों द्वारा अपना उत्साह दिखाते हुए बड़ चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुवात उपस्थित पालको को तिलक लगा कर की गयी। कार्यक्रम के दौरान प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा राइम्स व् डायलॉग की प्रस्तुति दी।
इसी तरह सीनियर बच्चों द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पालको के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया साथ ही पितृत्व पर आधारित लघुफिल्म दिखाई गयी। अंत में पालको द्वारा अपने बच्चो के प्रति सम्बन्धो पर विचार व्यक्त किये। विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज किटूकले द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल का इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य पालको एवं बच्चो के बीच में दूरी कम करना व् एक दूसरे को अच्छे से समझना है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की डायरेक्टर अकादमि श्रीमती परिमला श्रीनिवासन भी उपस्थित रही।