‘‘पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यशाला’’ का आयोजन

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास ‘‘पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता व विद्यालय के काउंसलर श्री अली हुसैन थे।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व श्री अली द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
श्री अली हुसैन ने कार्यशाला में उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुये कहा कि अगर माता-पिता में अच्छा तालमेल व सामंजस्य हैं तो वे अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं पालक खुद मोबाईल एवं टी.वी. से दूर रहे व अपने बच्चों को रखें, क्योंकि पालक टाईम मेंनेजमेंट की कद्र करेंगे तो बच्चा भी करने लगेगा। जिससे बच्चें में जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास होगा वे शिक्षण में सक्रियता एवं समग्रता से भाग लेंगे।
अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने पालकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें, उन्हें अच्छी- अच्छी कहानी सुनायें, क्योंकि बच्चों को अच्छा इनवायरमेंट देने के लिये माता-पिता में अच्छा तालमेल होना अति आवश्यक हैं जिससे बच्चों के अंदर छुपे दृष्टिकोण को उभारा जा सकता हैं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता श्री हुसैन ने पालकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वरूचि चैहान व आभार प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply