मेघावी छात्रों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन उठाएगा- मंत्री जोशी

देवास। शा.उ.मा.वि. सिंगावदा में मंत्री दीपक जोशी द्वारा जनभागीदारी योजना से बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कर छात्रों को कॉपी, बेग व शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेेघावी छात्र जो 70 प्रतिशत से अधिक अंक कक्षा 12 में लाते है उनकी शिक्षा का खर्च म.प्र. शासन उठाएगा व 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को लेपटाप हेतु पच्चीस हजार की राशि दी जाएगी। मेघावी छात्र योजना की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचे इस हेतु बिंदिया शर्मा के निर्देशन में इंदौर के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री केवट ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु बधाई देते हुए अच्छे अंक लाने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एफ.एम् रेडियो के सलाम इंडिया की आर जे विनी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य उर्मिला शर्मा ने शाला की गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन बसंत व्यास ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि त्रिपालसिंह पंवार, जनपद प्रतिनिधि महेन्द्र व्यास, सरपंच प्रतिनिधि हुकमसिंह चौहान, संजय आचार्य, धर्मेन्द्र चौधरी, आनंद शर्मा, सुरेश जेटवा, जितेन्द्र मेहता, देवनारायण कुमावत, जगदीश भाटी, सीमा वर्मा, नम्रता तारे, प्रीति मोदी, इंदु सोमानी, रत्नादास, सुनीता झांझोट, अभिलाषा रणपीसे, सुरेखा कोल्ते, कैलाश चोधरी, कैलाश राठौर, मानवेन्द्र त्रिपाठी सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply