देवास। मध्यप्रदेश शासन की मेधावी छात्र योजना का प्रचार प्रसार सभी स्कूलों में इन दिनो मनोरंजक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है । वि स्टेज़र्स के डायरेक्टर जीतू खिलनानी बताया कि बि इंडिया इवेंट मैनेजमेंट के तहत इंदौर के वि स्टेज़र्स गु्रप के द्वारा सभी स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं द्वारा अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने का संदेश दिया जा रहा है जिसमें 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों की आगे की शिक्षा का खर्च मध्यप्रदेश शासन वहन करती है इसका बहुत ही प्रतिकूल प्रतिसाद मिल रहा है। जीतू खिलनानी, तुषार रामडिया, दीक्षा सेगर, प्रज्ञा बर्वे, श्रेयस पारे, रोमा उपाध्याय, आशीष गढ़वाल, अमूल गौड, अक्षय बर्व द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जा रहे हैं।