सेन थाॅम एकेडमी में विद्यार्थी परिषद 2018-19 का गठन

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 02/08/18, गुरूवार को विद्यार्थी परिषद 2018-19 का गठन किया गया। जिसमें हेड बाॅय के पद पर कक्षा 12वीं के निधिश कुमार दुबे एवं हेड गर्ल के पद पर कक्षा 12वीं की दर्शना राजन को चुना गया। इसके अतिरिक्त चारों हाउस के केैप्ट्न्स, वाइस केैप्ट्न्स, स्पोर्ट्स केैप्ट्न्स साहित्यिक केैप्ट्न्स एवं अनुशासन स्तर पर भी केैप्ट्न्स चुने गए।
जिसमें रेड हाउस कैप्टन मेघा पंवार एवं वाइस कैेप्टन निलेश धाकड़, ग्रीन हाउस कैप्टन दिव्या ठाकुर एवं वाइस कैप्टन पीयूश छाबरिया, ब्लू हाउस कैप्टन अर्पिता पाटीदार एवं वाइस कैप्टन कुश गुप्ता, तथा यलो हाउस कैप्टन युवराज सिंह राठौर एवं वाइस कैप्टन शेरोन एल्सा साजन चुने गए। स्पोटर्स केैप्ट्न्स कक्षा 12वीं से रितिका चोधरी एवं धीरज कुमार साह रहे। अनुशासन केैप्ट्न्स कक्षा 12वीं से तनू बघेल एवं विकास गौर, साहित्यिक केैप्ट्न्स कक्षा 12वीं से साक्षी जसवानी एवं आर्याश्री सोलंकी रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवास जिले केे पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमान सिंह रहे। जिन्होंने विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को शपथ दिलवाते हुए अपना कार्य ईमानदारी एवं लगन के साथ करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि जब किसी व्यक्ति को किसी पद से नवाजा जाता है तो उसकी शक्तियों के साथ-साथ उसके दायित्व भी बढ़ जाते हे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर इंसान हमेशा सफल नहीं होता किंतु उसे अपनी असफलता से सीख लेकर सदैव प्रयत्नरत रहना चाहिए क्योंकि असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों को भी अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सेन थाॅम एकेडमी एक ऐसी संस्था है जहाॅं षिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की भी नींव डाली जाती है। मुख्य अतिथि श्री अंशुमान सिंह, विद्यालय निर्देषिका श्रीमती हैंसी थाॅमस एवं प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने जी के द्वारा विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को सेशे एवं बेैचेस पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएॅं दी गई। विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों ने शपथ लेते हुए यह वचन दिया कि वे विद्यालय द्वारा दिये गये सभी दायित्वों का निर्वाह पूर्ण ईमानदारी , निष्ठा एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ करेंगे एवं विद्यालय तथा विद्यार्थियों के प्रति अपने सभी कर्तव्यओ को पूर्ण वफादारी के साथ निभायेंगे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय षिक्षिका सुश्री श्रेया षर्मा , श्रीमती सुमी तिवारी एवं आभार सुश्री दीपिका राजानी के द्वारा दिया गया।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों ने विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएॅं देते हुए अपने कार्य को रीतिपूर्ण करने हेतु आशिष दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply