डॉ. अरशद अय्यूब नागोरी ने किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

देवास। डॉ. अरशद अय्यूब नागोरी ने 70 वर्षीय रशीद के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर उसे पूरी तरह से स्वस्थ कर दिया।
डॉ. नागोरी ने बताया कि 70 वर्षीय रशीद के कूल्हे की हड्डी गलने के कारण उसे दो साल से असहनीय दर्द था और वह लंगडाता था। सोमवार को देवास हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में रशीद का आपरेशन डॉ. वर्मा एनेस्थेटिक के साथ मिलकर किया और मंगलवार को रशीद अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगा। उसके कूल्हे का दर्द एवं लचक समाप्त हो गई। डॉ. नागोरी ने बताया कि आज तक देवास में किसी भी प्रायवेट हास्पिटल में आज तक इस तरह का कोई आपरेशन नहीं किया गया था। इस तरह के आपरेशन इंदौर में डेढ से दो लाख रूपये में होता है। डॉ. नागोरी ने सेल्बी हास्पिटल जबलपुर एवं वेलकेट हॉस्पिटल बडोदा से जोड प्रत्यारोपण में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने एक रशीद को एक नई जिंदगी दी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply