लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें-उदलसिंह जाटव

देवास। नवाचार से ही परिवर्तन संभव है, इसी सूत्र वाक्य को लेकर इनोवेटिव स्कूल द्वारा अपने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सफल जीवन-यापन तथा सर्वोच्च स्थान हासिल करने के लिये ‘बड़े सर की क्लास’ शीर्षक से एक कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस सप्ताह बच्चों को सहायक लोक अभियोजन अधिकारी उदलसिंह जाटव ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विभिन्न कानूनी जानकारियां दी और इस क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही छोटे बच्चों में बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्ति, उसके कारण व नियंत्रण के बारे में विचार रखे। लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने और प्रतिदिन मेहनत करने को आवश्यक बताया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य सैय्यद मकसूद अली ने बताया कार्यक्रम को अभिभाषक चंद्रपालसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत अनुराग नरवरिया, सऊद खान ने किया। स्वागत भाषण शिरीन राणा ने दिया। इस अवसर पर शिक्षक संजय देवल, आरिफ मिर्जा, शकील अफगानी, कल्पना मिश्रा, साजिद खान, शबीना सैय्यद सहित स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन छात्रा अरशिया सैय्यद, अरसला अली ने किया एवं आभार छात्रा उम्मे हबीबा अंसारी ने माना।  

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply