गुड टच बेड टच तथा साइबर क्राइम पर सेमिनार आयोजित

शांति बाल निकेतन हा.से.स्कूल देवास मे विद्यार्थियों मे आत्म सुरक्षा गुड टच बेड टच व बढ़ते हुए साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सेमिनार आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप मे देवास शहर की प्रसिद्व गायनोकोलाॅजिस्ट डाॅ.भारती मूंगी ने विद्यार्थिओं को गुड टच बेड टच को प्रेजेंटेशन के माध्यम समझाया व छात्राओं की गायनिक समस्याओं का समाधान किया व छात्राओं ने विस्तृत से जानकारी भी ली ।
टी.आई श्री विवेक तिवारी जी ने बताया कि पुलिस आपकी मित्र है डरे नही उसे अपनी समस्याओं से अवगत कराए , सभी विद्यार्थीयों को सतर्क रहने ,स्त्रियों व छात्राओं का सम्मान करने तथा पढ़ाई मे मन लगाते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का प्रयास करते हुए अपने पेरेन्टस व विद्यालय का नाम रोशन करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री राजेश गोयल , प्राचार्य श्री अरूण अग्रवाल व सभी शिक्षक /शिक्षिकाएॅ उपस्थित थेे। कार्यक्रम का संचालन मानसी गोयल ने किया व आभार प्रदर्शन दर्शना जोशी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply