देवास। हरियाली अमावस्या के अवसर पर सरस्वती ज्ञानपीठ में पौधारोपण कर ग्रीन डे मनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य सुषमा निगम एवं संचालक प्रेमनाथ तिवारी ने छात्र छात्राओं को पेड पौधों के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिये ही नहीं प्रत्येक जीव के लिये प्राण रक्षक है।
आप अपने जन्मदिन या प्रत्येक त्यौहार या शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाए और उन्हें बड़ा करने का भी संकल्प लें। इस अवसर पर कक्षा 12 वीं कामर्स के छात्र छात्राओं को व्ही.पी. साल्वेक्स प्लांट का भ्रमण करवाया गया। यहां पर छात्र छात्राओं ने प्रबंधन एवं व्यवसाय संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा पर्यावरण प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी भी हासिल की। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमल पवार ने किया तथा आभार उषा मेहता ने माना।