हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता पर्व का समारोह

स्वतंत्रता दिवस मनाने का विशेषाधिकार हम सभी को है। मुखर्जी नगर स्थित ज्ञान सागर अकादमी में इसे एक वास्तविक अर्थ देने के लिए 72वें स्वतंत्रता दिवस को उत्साह एवं शोभा के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम की शुरूवात राष्ट्रीय ध्वज से हुई। सम्माननीय प्राचार्या श्रीमति सुप्रिया जोशी के सानिध्य में कक्षा 12वी विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अव्वल आने वाले छात्र आयुष दवे एवं छात्रा दक्षिता परमार व जानवी शर्मा को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सम्मान दिया गया । तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत विदयालयीन संसद के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया एवं उन्हें अपने दायित्वों के निवर्हन हेतु शपथ दिलाई गई। छात्रा द्वारा पी.टी. का सुंदर प्रदर्शन किया गया। स्वागत भाषण हेतु संस्कृति त्रिपाटी द्वारा दिया गया। सम्माननीय प्राचार्या श्रीमति सुप्रिया जोशी एवं विद्यालय के पूर्व टाॅपर्स छात्रो द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात हुई। छात्रो द्वारा कविता, नृत्य, भाषण, पिरामिड एवं गीतों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियाॅं दी गई। आदरणीय प्राचार्या द्वारा स्वाधीनता दिवस के महत्व को समझाया गया एवं स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्रो को वास्तवीक अर्थ में देशभक्त होने के लिए कहा गया। कार्यक्रम के अंत में हेड बाय अक्षय पांडे द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply