देवास। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर शांति बालनिकेतन हा.से. स्कूल में शहीद जागेश्वर के परिजनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शहीद जागेश्वर नागर देवास जिले के युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। अदम्य साहस, शौर्य एवं वीरता के लिये उन्हें हमेशा यादव किया जाएगा। देश की रक्षा के लिये तत्पर व अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी जवानों को मैं नमन करता हूँ। उक्त उद्गार विद्यालय संचालक राजेश गोयल ने शहीद जागेश्वर के भाई पूर्व सैनिक सुरेश नागर के सम्मान में कही। सरेश नागर ने 2 अपे्रल को बारामुला गोली कांड(आतंकवादी मुठभेड) के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि वे अपने भाई से मात्र 50 किमी की दूरी पर थे पर फिर भी वे इस हादसे के समय अपने भाई तक नहीं पहुंच पाए। यह सुनते समय बच्चों एवं स्कूल स्टाफ की आंखे नम हो गई । राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियन दिनेश चौहान ने विद्यार्थियों को खेल में म.प्र. का नाम गौरवांवित करने का आशीर्वाद प्रदान किया। 72 वां स्वाधीनता दिवस शांतिबाल निकेतन हा.से. स्कूल देवास में हर्षोल्लास व देश प्रेम की भावना के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने गीतों व लघु नाटिका के माध्यम से सैनिकों की सेवाओं के लिये आभार व्यक्त किया। प्राचार्य अरूण अग्रवाल ने विद्यार्थियों को देश सेवा व उसकी उन्नति में हमारी स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रदीप मेहता, जगदीश चौहान, अभिभावकगण, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ईशिका सरवरिया व विकल्प गोयल ने किया।

