देवास/ मुखर्जी नगर स्थित ज्ञान सागर अकेडमी के सामने करिश्मा अपनी सहेली के यहा पर बुक लेने जा रही थी।
उसी वक्त सामने से एक कार आ रही थी। जिसे कार चालक कंट्रोल नही कार पाया ओर उसने वहा से निकल रही
करिश्मा पर कार चड़ा दी, जिससे करिश्मा की उसी वक्त मोत हो गई।
बताया जा रहा हे की कार नई थी ओर कार चालक को ठीक से कार चलना नही आ रहा था।
करिश्मा मूलत उतर प्रदेश की हे वो अपने अंकल अजय राजपूत के यहा रह कर ज्ञान सागर अकेडमी मे 7 वी क्लास मे पड़ती थी।
करिश्मा की मोत इतनी भयंकर थी की पूरी कालोनी के लोग शोक मे डूब गए , इसी शोक मे स्कूल परिवार ने कल याने 27 अगस्त को अवकाश रखा हे।