किंडर इंट्रेक्ट क्लब देवास ने केरल के लिये 51550 की सहायता राशि सौंपी

देवास। रोटरी क्लब देवास एवं किंडर स्कूल प्राचार्य राधिका इंगले के मार्गदर्शन और सहयोग से 28 अगस्त को इंटरेक्ट क्लब किंडर स्कूल देवास द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा को केरल आपदा सहायता कोष हेतु 51550 रू की राशि का चेक प्रदान किया। इंट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सागर जोशी ने बताया कि यह राशि उन्होंने स्कूल छात्र छात्राओं, स्टाफ , परिवार एवं क्षेत्रीयजनों से एकत्र कर प्रदान की। इस अवसर पर इंट्रेक्ट क्लब के सदस्यों के साथ रोटरी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा एवं सचिव हेमन्त बक्षी, इंट्रेक्ट, रोटरेक्ट के कॉडिनेटर स्वप्निल वर्मा तथा प्राचार्य राधिका इंगले भी उपस्थित थीं।
रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने बताया कि इंट्रेक्ट क्लब का निर्माण स्कूली जीवन से ही मिलजुलकर रहने, आपस में संसाधनों को बांटना सीखने, मुसिबत के समय सहायता करने हेतु मिलकर कार्य करने जैसी भावनाओं के निर्माण के लिये होता है। यही पल्लवित भावनाएँ प्रस्फुटित हो तथा इन बच्चों को एक आदर्श रोटेरियन, भारतीय एवं अच्छा इंसान बनाकर समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण एवं विश्व निर्माण में सहायक होती है। इन बच्चों के द्वारा एकत्रित की गई राशि इसी भावना को प्रदर्शित करती है।
इंट्रेक्ट क्लब की सचिव प्राची चौहान ने सभी का आभार मानते हुए बताया कि इस कार्य में मुख्य रूप से अनुश्री बथामा, हर्ष खरे, विक्रांत जाधव, भूमिका पटेल, दिव्यांशु कुरावरे, योगिता जाधव, राजश्री चौहान, अक्षय गोयल, अल्फेज, भक्ति कापरे, हार्दिक काले, रॉबिन जाधव, खुशी शर्मा एवं सुरभि श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply