सरस्वती ज्ञानपीठ उ.मा.वि. देवास में शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धनसिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।
जन्माष्टमी कार्यक्रम में बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 वीं के छात्रों द्वारा किया गया तथा आभार प्रेमनाथ तिवारी ने माना।