सत्यनारायण सोलंकी बने अध्यक्ष
देवास। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती समाज देवास द्वारा संचालित श्री गुरू टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट (रजि.) देवास के त्रेवार्षिक चुनाव 30 सितम्बर को संपन्न हुए। जिसमें महाकाल पैनल के सत्यनारायण सोलंकी (राजश्री टेलर) अध्यक्ष पद के लिये चुने गए। महाकाल पैनल के दिनेश परमार, रमेशचंद्र गेहलोत, प्रवीण चावड़ा, ओमप्रकाश सोलंकी, अशोक परिहार, एकता पैनल के शिरिष मेहता, शिवनारायण परिहार, बंशीलाल परिहार ट्रस्टी पद के लिए चुने गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को देवास ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर सोलंकी, दिलीप परमार, मिलिंद सोलंकी, अनिल नायक, मोहन परिहार, शेषनारायण परमार, सुभाष गोयल, शुभम चौहान, प्रवीण सोलंकी, मदनलाल चावड़ा, ओमप्रकाश सोलंकी सहित समाजजनों ने बधाई दी।