सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा एन.सी.सी. व नगर निगम देवास के सहयोग से एवं नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर को स्वच्छ व पाॅलिथिन मुक्त करने के लिये एक रैली निकाली गई जिसमें सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित 2000 पेपर बेग व नगर निगम द्वारा कपड़े के बेग दुकानदारों को वितरित किये गये व उन्हें पाॅलिथिन उपयोग न करने का निवेदन किया गया जिससे कि शहर पाॅलिथिन मुक्त हो सके।
इस अवसर पर सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के एन.सी.सी. यूनिट के छात्र- छात्राएॅं भी उपस्थित थे।
यह रैली मण्डी धर्मशाला से प्रारंभ होकर सुभाष चैक पर समाप्त हुई और वहाॅं पर शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
इस रैली में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी की तरफ से रीतेश धवल, योगेश परमार, राजेन्द्र चैधरी व एन.सी.सी. अधिकारी शशांक मण्डलेकर व नगर निगम की तरफ से उपायुक्त निरजाराजे भट्ट, वाहन प्रभारी आर.एस.केलकर, रंजीत सिंह, विशाल जोशी, विश्वजीत आदि उपस्थित थे।