नवागत आयुक्त संजना जैन ने किया पदभार ग्रहण

विभाग प्रमुखों की ली बैठक
देवास। राज्य प्रशासनिक सेवा की अपर कलेक्टर संजना जैन द्वारा नगर निगम आयुक्त के पद का पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण पश्चात उनके द्वारा नगर निगम के समस्त विभाग प्रमुखों से सौंजन्य भेंट कर उनसे परिचय लिया जाकर उनके विभागों के कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। आयुक्त द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के नागरिकों के कार्यो का सीधा जुड़ाव नगर निगम से है। नागरिकों को उनकी मूलभूत सुविधाओं में पेयजल, सफाई को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना निगम का कर्तव्य है। इस हेतु समस्त निगम अमले को अपने कार्यो का निर्वहन ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा से करना होगा। आयुक्त द्वारा बैठक में पेयजल वितरण की स्थिति, सीएम हेल्प लाईन, युवा स्वाभिमान योजना, संपत्तिकर सर्वे वसूली, न्यायालयीन प्रकरणों, विधानसभा प्रश्रों के साथ ही जनसुनवाई, सीएम मानीटर, जनरल शिकायत, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के कार्यो की जानकारी ली तथा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि 28 जून को अपने अपने विभागों के कार्यो की जानकारी को तैयार करें। आयुक्त द्वारा प्रत्येक विभाग के कार्यो की गहन समीक्षा की जाएगी।
आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश
आयुक्त संजना जैन द्वारा शहर की सफाई कार्य व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत निगम स्वच्छता निरीक्षकों, सफाई दरोगाओं की बैठक ली गई तथा समस्त दरोगाओं को निर्देश जारी किए गए कि वर्षा काल में वार्डो में स्थित नालियों की व्यापक रूप से सफाई नितांत जरूरी है ताकि नालियां चौक नहीं हों। उन्होंने वार्डो में स्थित बेक लाईनों, नालियों पर अतिक्रमणों को भी चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि वे किसी भी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई कार्य को देखेंगी। इसी बैठक में सार्वजनिक शौचालयों, रेग पीगर्स, घरों घर कचरा गाडियों से कचरा उठाने के संसाधनों की भी समीक्षा की गई। बैठक में निगम उपायुक्त अजयसिंह चौहान, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिंह ठाकुर, श्री उपनार, राजू सांगते, अनिल खरे आदि सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply