सी.बी.एस.ई. ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी ईटावा में दिनांक 06 जुलाई 2019 (शनिवार) को हाऊस व क्लब के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
जिसमें हेड गर्ल नित्या पंवार एवं सुहासिनी चैहान को बनाया गया, स्पोर्टस केप्टन के लिए अंजनी सोनी, रिमषा शेख, जाग्रती कामले एवं यष प्रजापती का चयन हुआ, हाऊस के अनुसार अल्बर्ट हाऊस की केप्टन ज्योती नायक वाइस केेप्टन हर्ष व्यास सेक्रेट्री अंषिका झरबडे, न्यूटन हाऊस केप्टन इंजिला खान, वाइस केप्टन रौनक शेख, सेक्रेट्री राममूर्ती जोषी का चयन हुआ, कलाम हाऊस में एकता चैहान केप्टन , पंकज भिलाला वाइस केप्टन तथा स्वाती सोलंकी सेक्रेट्री बनी , रामानूजन हाऊस की केप्टन नेहा अटोले , वाइस केप्टन वंष लोधी एवं सेके्रट्री इख्लास शेख बने। सभी बच्चों को शपथ दिलवाई गई , और अनके दायित्व को समझाया गया व बैंच सौपे गये।