शनैश्चरी अमावस्या पर आज शनिदेव का सूखे मेवे से होगा श्रृंगार

देवास। आज नगर के मीरा बावड़ी स्थित श्री शनि देव सत्यनारायण मंदिर में शनैश्चरी अमावस्या के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होंगे। मंदिर पुजारी पंडित दीपक कुमार ने बताया कि इस उपलक्ष्य में आज प्रात: 5.45 पर भगवान सूर्यपुत्र श्री शनिदेव की काकड़ आरती होगी, पश्चात प्रात: 6.30 बजे श्री शनिदेव का रूद्राभिषेक सुप्रसिद्ध समाजसेवी कुणाल दुबे करेंगे। 8 बजे मंगला आरती के पश्चात यमाग्रय के प्रसन्नतार्थ शनिदेव की 23000 तंत्रोक्त मंत्र की आहुतियों का हवन होगा जिसमें सभी धर्मप्राण जनता सम्मिलित हो सकेंगे। हवन की पूर्णाहूति दोपहर 12.15 बजे होगी। सायं 4 बजे श्री शनिदेव का सूखे मेवे से आकर्षक श्रृंगार होगा। पर्व की पंचमहाआरती रात्रि 8 बजे श्याम दुबे करेंगे। रात्रि 9 बजे से सच्चिदानंद भजन मण्डल द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply