खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव 8 को, द्वारका मंत्री देंगे श्याम भजनो की प्रस्तुति

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर में 8 नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रात 8 बजे पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर श्याम प्रभु को 56 भोग लगाया जाएगा। भजन गायक परम् श्याम भक्त द्वारका मंत्री श्याम भजनों से खाटू नरेश का गुणगान करेंगे। बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार, गुलाब के फूलों, केशर, चन्दन व इत्र से होगा।
मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम कुमार अग्रवाल व ओमप्रकाश बंसल ने बताया कि श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर 111 दीपो से महाआरती होगी। गुलाब की पंखुडियों व टॉफियों के साथ बाबा का जन्मोत्सव श्याम प्रेमी मनाएंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply