अनुसूचित जाति के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर

देवास। जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगारो को डाटा एंट्री का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियो को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेड हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इस हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 20 नवंबर तय की गई है।
प्रशिक्षण के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ जाति, मूल निवासी, आधार कार्ड, आय, शैक्षणिक योग्यता, बैंक पासबुक एवं जन्म दिनांक प्रमाण पत्र आदि अवश्य लगाए। कार्यपालन अधिकारी के अनुसार प्रशिक्षण डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेड में लार्ड बुद्धा इन्र्फोमेशन टेक्नोलॉजी संस्था देवास के द्वारा 100 प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या., देवास कलेक्टर कार्यालय की द्वितीय मंजिल से प्राप्त कर निर्धारित दिनांक में जमा करे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply