जगदीश सेन, देवास
देवास। सर्वविदित है कि भारतीय धर्म, संस्कृति में गाय को पूज्यनीय माना गया है। गौ के शरीर मे 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना गया है। मानव जीवन मे इसकी महत्वपूर्ण उपयोगिता है। शक्तिस्वरूपा माँ चामुण्डा की पावन धार्मिक नगर देवास में उस गौमाता का एक चोरी हुआ बछड़ा पिछले दो दिन से मजाक का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया, खासकर प्रेसजगत-पत्रकारों से जुडी वाट्सएप साइटों पर गाय के बछड़े का मजाक बनाते हुए लग्गतार टीका टिप्पणी एवम वीडियो अपलोड किए जा रहे है । जिसमे पुलिस की लापरवाही, गैर जिम्मेदारी पूर्ण रवैया तथा पूर्व महापौर नशे में होने सम्बन्धी आरोपो से घिरे हुए है।
घटना अनुसार आज से करीब सप्ताहभर पूर्व उज्जैन रोड पर सिथत अर्जुननगर से गाय का बछड़ा चोरी हो गया था। चोर यहां से लगी एक दीवार लांघकर कर आये, और बछड़ा चुरा ले गए। महापौर सुभाष शर्मा एवम उनके पुत्र विमल शर्मा की ओर से इसकी सूचना, शिकायत सिविल लाइन थाने पर दर्ज करवाई। थाने से डॉयल 109 पर फोन करने को कहा गया। डॉयल 100 को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नही पँहुची। इसी बात को लेकर पूर्व महापौर शर्मा ने शुक्रवार की रात टीआई को फोन किया। वे उज्जैन में थे, फोन पर सम्भवतः टीआई एवम पूर्व महापौर में तीखी बहस हुई। इसी से तिलमिलाये पूर्व महापौर आधी रात को सिविल लाइन थाने पहुंच गए। टीआई की अनुपस्थिति में ड्यूटी रत जवानों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। थाने पर सीएसपी, कोतवाली थाना टीआई सहित अन्य अधिकारी भी जा धमके। विधायक गायत्री राजे पवार तक बात पहुंची।
उनसे फोन पर चर्चा में एवम थाने पर पूर्व महापौर लगातार कहते रहे कि पांच दिन हो गए शिकायत को, आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, टीआई लाकडाउन के दौरान भी उज्जैन में है, मुझसे कहते है कि तेरी ओकात क्या है, तबादला करवा देना। आधे घण्टे के अधिक समय इस प्रकार का घटनाक्रम चलता रहा। इस दौरान पुलिस अधिकारी मोन साधे रहे। आधी रात को हो सकता है, पुलिस से सम्पर्क सूचना पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी भी जा धमके। अंततः विधायक राजे के समझाने पर महापौर थाने से निकले। बाहर मीडिया कर्मियों ने घेर लिया, सवाल लिया कि आप नशे में हो। पूर्व महापौर ने मीडियाकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया, मेडिकल जाँच करवाने की बात हुई , और सभी थाने से रवाना हो गए।
इस घटनाक्रम में गाय के बछड़े की चोरो की वारदात दब गई । पिछले दो दिनों से पूर्व महापौर का बछड़ा चोरी हो गया, पूर्व महापौर का बछड़ा चोरी हो गया। आधी रात को थाने पर किया। इस प्रकार की टीका टिप्पणियों से सोशल साइट्स भर लगातार पोस्ट डाली जा रही है, जबकि बछड़ा चोरो होने की शिकायत पर कार्यवाही, तलाशी के सम्बंध में किसी प्रकार के सवाल नही किये जा रहे है। इस सम्बन्ध में यह गौरतलब है, कि विगत दिनों सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ताओ से चर्चा में यह बात सामने आयी थी कि लाकडाउन के दौरान सड़कों पर घूमने वाले गौवंश की सँख्या घट रही है, जिसके चोरी होने सम्बन्धी सूचनाए, शिकायते भी सामने आ रही है।