पटेल बने रहेंगे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास के प्रशासक

देवास। मध्यप्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा अनिल पटेल को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास प्रशासक पद पर बने रहने का आदेश जारी किया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेसजनों ने पटेल को बधाई प्रेषित की।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता अनिल पटेल को कमलनाथ सरकार द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का प्रशासक नियुक्ति किया था, किंतु अगले ही दिन वे गुटबाजी के शिकार हो गए थे और उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी हो गया था। उस समय बताया गया था कि अनिल पटेल को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की अनुशंसा पर सहकारिता मंत्री गोविंदसिंह ने प्रशासक नियुक्त किया था, किंतु सज्जन वर्मा गुट की नाराजगी के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगले ही दिन अनिल पटेल को पद से हटा दिया था। इसके विरुद्ध वो हाईकोर्ट चले गए थे, जहां से उनके पक्ष में फैसला हुआ। 

Post Author: Vijendra Upadhyay