पूर्व मंत्री वर्मा पर राजेन्द्रसिंह बैस ने लगाया आरोप, समय देने के बाद किया कार्यक्रम में आने से इंकार

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने वीडियो द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारा

देवास। म.प्र. कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ी चुरलाय में जनपद पंचायत द्वारा महाराणा प्रताप, सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब भीमराव अम्बेेडकर के स्मारक का अनावरण एवं दो करोड के विकास कार्यो का शिलान्यास और एक करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन होना है। इसके लिए मेरे द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह बघेल, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस मनीष चौधरी से समय लेकर 22 जून को कार्यक्रम हेतु 1000 आमंत्रण पत्र छपवाकर संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई थी।

इसी बीच 17 जून को मेरे द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को सूचना दी गई। तब उन्होंने बताया कि मेरे पास समय नहीं है, मैने उनसे कहा कि आमंत्रण पत्र छप चुके है तथा क्षेत्रवासियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। विधानसभा उपचुनाव भी है और आप चुनाव प्रभारी हैं। आपके आने से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा, किंतु उन्होंने आने से मना कर दिया। इस प्रकार की कार्यशैली से क्या आने वाले उपचुनाव में पार्टी विजय होगी यह सोचने का विषय है। बैस ने बताया कि मेरा पूरा परिवार 28 वर्षो से उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है और मैं वर्तमान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य हूँ। वरिष्ठ नेताओं के इस प्रकार के कृत्य से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay