देवास भाजपा अध्यक्ष करे जनसुनवाई शहर अध्यक्ष मनोज राजानी का सुझाव

देवास। कोरोना संकट के इस दौर में जहाँ आम जनता के घरो के बिजली के बिल अनाप-शनाप दिए जा रहे हैं। दुसरी ओर बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान जनता लगातार विद्युत विभाग के चक्कर काट रही है, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भाजपा अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जी को एक सुझाव दिया है कि जिस तरीके से कमलनाथ सरकार में शहर अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस कार्यालय में लगातार जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याओं को सुना जाता था। उसी तरीके से भाजपा अध्यक्ष भी अपने नैतिक दायित्व का निर्वाह करते हुए देवास सांसद महेंद्र सोलंकी जी एवं विधायक गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय पर जनसुनवाई का कार्यक्रम रखें और बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने का प्रयास करें ताकि शासन की रीति नीति अनुसार जनता को लाभ मिल सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay