देवास – देवास जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज राजानी एवं पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सार्वजनिक स्थलों पर गणेशोत्सव पांडाल बनाकर गणेश जी की स्थापना रोक संबंधी आदेश का विरोध किया है। राजानी एवं पवार ने कहा है कि वर्षों पुरानी परंपरा रही है कि सनातन धर्म को मानने वाले धर्मावलंबी जनता गणेश जी का महोत्सव धूमधाम से मनाती आई है।
कोरोना महामारी का बहाना बनाकर परंपरा को रोकना हिंदू धर्म के साथ अन्याय करना है। महाराष्ट्र जैसे राज्य जो कि भारत में कोरोना से सर्वाधिक पीड़ित राज्य हैं, वहां भी बंदिश इस तरह कि नहीं लगाई गई है। एक तरफ पूरे भारत वर्ष के साथ मध्य प्रदेश राज्य में अनलॉक की स्थिति बने ऐसा सरकार प्रयास कर रही है, जिसमे आमजन भी पूरी तरह साथ दे रहा है। राजानी एवं पवार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि महाराज सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी गणेशोत्सव मनाने की नई गाइडलाइन जारी की जाए।