पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के टवीट पर राजेंद्र वर्मा का सोशल मिडिया वार

देवास टाइम्स/ वर्तमान समय में राजनीती क्षेत्र में सोशल मिडिया वार बढ़ता जा रहा है। जिसके परिणाम कभी पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव भी साबित हो जाते है।
सोमवार रात देवास में औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को लेकर सोनकच्छ विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देर रात टवीट किया था। जिसमे उन्होंने फैक्ट्री में लगी आग में कई मौतों का जिक्र किया साथ ही देवास प्रशासन को दोषियो पर कड़ी कार्यवाही करने की नसीयत भी दी थी। जबकि उन्होंने यह टवीट एक फर्जी खबर के आधार पर किया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट भी कर दिया था।
इसी टवीट के आधार पर सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने सोशल मिडिया पर वार किया। जिसमे उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा को अल्पज्ञानी बोल दिया और लिखा की बिना जाँच किये अफवाहों को हवा कैसे दी जाती है यह सोनकच्छ विधायक से सिखिय। साथ ही उन्होंने लिखा की विधायक जी अपने आप को राष्ट्रीयस्तर का नेता कहते हो ओर बयान बिना तथ्य के देते हो। ये ही अल्पज्ञानता आप और आपकी पार्टी को ले डूबेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay