सभी फ्रंट लाइन वर्कर आगामी दो दिवस में अपना वैक्सीनेशन करवाले
————-
देवास 17 फरवरी 2021/ दूसरे चरण में आज कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने वैक्सीनेशन करवाया। साथ ही कलेक्टर कार्यालय स्टॉफ से अमित श्रीवास्तव एवं आशीष कोपरगांवकर सहित अन्य फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन के बाद कलेक्टर श्री शुक्ला सहित अन्य फ्रंट लाइन योद्धा 30 मिनट आब्जर्वेशन रूम में रूके। जिले में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से प्रारंभ हो गया है।
कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर आगामी दो दिवस में अपना वैक्सीनेशन करवाले। फ्रंट लाइन वर्कर के वैक्सीनेशन के बाद जिले में 50 साल से अधिक उम्र के लोगो का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जायेगा। कलेक्टर शुक्ला ने सभी से अपील की है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाये। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
इस दौरान सीएमएचओं डॉ एस के सरल, सिविल सर्जन डॉ. बडवाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डॉ सरल ने बताया कि अभी तक जिले में वैक्सीन का कोई दुष्परिणाम सामने नहीं आया है। जिले के सभी नागरिक निर्भिक होकर वैक्सीन लगवाये। दूसरे चरण में 6 हजार 919 फ्रंट लाइन योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें पुलिस विभाग के 2 हजार, नगर निगम 2 हजार 429, राजस्व विभाग के 1 हजार 238 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1 हजार 252 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।