देवास जिले में हेल्थ केयर वर्करों को कोविड-19 का दूसरा डोज़ 22 फरवरी ,सोमवार से

 ———–

12 हजार 340  हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्करों का हुआ वैक्सीनेशन

————-    

शनिवार को 334 लोगों को हुआ टीकाकरण 


देवास / जिले में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य सतत जारी है। पहले व दूसरे चरण में अभी तक 12 हजार 340  हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों का प्रथम कोविड-19 टीकाकरण हो गया है।  प्रथम एवं दूसरे चरणों में कोविड-19 टीका प्रथम डोज लग चुका है उनके लिए सोमवार से दूसरा डोस लगना प्रारंभ होगा हैं। शनिवार को सीएमएचओ डॉ. एस के सरल द्वारा स्वयं सेशन साइट पर उपस्थित रहते हुए पोर्टल में दर्ज हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण की समीक्षा की शनिवार  को 334 हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड का टीका लगाया गया।       

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर चल रहा है प्रारंभ में कोविंन पोर्टल में दर्ज हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्करों ने अपना कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाया है, जिसमें  हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा शामिल हैं, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवाया है 28 दिन पश्चात दूसरा डोज लगाया जाना है। इसलिए शासन के निर्देशानुसार सोमवार से जिले की 9 स्वास्थ्य संस्थाओं में जिला चिकित्सालय परिसर जीएनएमटीसी नर्सिंग कॉलेज, अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, सिविल अस्पताल हाटपिपलिया ,सिविल अस्पताल कन्नौद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव , में कोविड-19 का दूसरा डोज लगाया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay