टर्निंग पॉईंट, देवास का एकमात्र फेमेली स्टोर है, जहां पर पर ब्रांडेड परिधानों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। टर्निंग प्वाइंट विगत दो वर्षों में अपने लेटेस्ट और यूनिक कलेक्शन की वजह से अपनी अलग पहचान बना चुका है। टर्निंग पॉईंट ने अपनी क्वालिटी और सर्विस की वजह से 20000 से अधिक सर्विस्फाइड ग्राहक बनाए हैं। टर्निंग पॉईंट के निशांत अग्रवाल का कहना है कि देवास में महिलाओं या बच्चों के परिधान मिलने में बहुत परेशानी होती थी। उसी को ध्यान में रखते हुए इस मौसम टर्निंग पॉईंट ने बच्चों और महिलाओं की वेरायटी को फोकस किया है। बच्चों में १९९ रुपए से रेंज शुरू है, वहीं महिलाओं में ३९९ रुपए से रेंज उपलब्ध है। टर्निंग पॉईंट के रेगुलर ग्राहक का कहना है कि इस बार टर्निंग पॉईंट पर जो कलेक्शन है वो उन्हें मेट्रो (इंदौर) में भी देखने को नहीं मिला। फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए टर्निंग पॉईंट अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी लेकर आया है, जिसका ग्राहकों से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
Related Posts '
14 DEC
नशा-उन्मूलन की दिशा तय करेगा अमलतास यूनिवर्सिटी का राष्ट्रीय सम्मेलन
नशा-उन्मूलन की दिशा तय करेगा अमलतास यूनिवर्सिटी का...
14 DEC
FFGS ओलंपिक 2025 का वार्षिक खेल उत्सव: उत्साह, परिश्रम और खेलभावना का भव्य प्रदर्शन
FFGS ओलंपिक 2025 का वार्षिक खेल उत्सव: उत्साह, परिश्रम और...
13 DEC
सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा
सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थियों का...

