सज्जन वर्मा को राजेंद्र वर्मा ने दी सलाह
देवास। जिस दरिंदे के हाथ लाखों निर्दोष हिंदूओं के खून से रंगे हुए है, जिसने डायरेक्ट एक्शन डे की घोषणा कर कोलकाता में एक ही दिन में लाखों हिंदूओं को मरवा दिया था, जिसने सदियों से अखंड रहे भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया, उसको अपना साहब, अपना मालिक, अपना खुदा मानने वाले किसी व्यक्ति को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। सज्जन मियां को जिन्ना से इतना ही प्रेम है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए, वो कहेंगे तो टिकट मैं करवा दूंगा।
उक्त बात भाजपा नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा जिन्ना को साहब कहने और आजादी की लड़ाई में उसके योगदान के झूठ को प्रचारित करने के जवाब में कही। राजेंद्र वर्मा ने कहा कि सज्जन वर्मा को शर्म आनी चाहिए जो जिन्ना जैसे दरिंदे को साहब कहकर संबोधित कर रहे है और देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे भारत मां के सच्चे सपूत व करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे है। सज्जन वर्मा हमेशा हिंदुओं के खिलाफ ही जहर उगलते रहते हैं। वर्मा का हिंदू विरोधी चेहरा कई बार जनता के सामने आ चुका है। रात के अंधेरे में गौ माता के हत्यारों को छुड़वाने के लिए टोंकखुर्द थाने में पहुंच जाते है, तो खरगोन में हिंदुओं पर हमला करने वालों के हिमायती बन जाते है। जिन्ना को अपना साहब, अपना मालिक कहकर सज्जन वर्मा ने उन 5 लाख से अधिक हिंदूओं को गाली दी है, जिन्हें जिन्ना के चाहने वालों ने कलकत्ता में मौत के घाट उतार दिया था। अगर उन्हें जिन्ना से इतना ही प्रेम है तो वे चाहे तो वे राहुल गांधी को अपने साथ पाकिस्तान ले जा सकते है।