सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय श्रीमती जैन ने भी दिया महापौर के लिए आवेदन

देवास। नगरीय चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के दावेदार अपनी अपनी पार्टियों को आवेदन प्रस्तुत कर रहे है। भाजपा से अब तक 18 आवेदन प्रस्तुत हुए। जिनमे से एक आवेदन मंजूबाला कैलाशकुमार जैन (भोमियाजी) का भी आया। नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए मंजूबाला कैलाशकुमार जैन (भोमियाजी) ने देवास बीजेपी विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी दावेदारी पेश की है।

मंजूबाला जैन विभिन्न सगठनों में अलग- अलग दायित्व के साथ सामाजिक और धार्मिक कार्य कर रही है। हर संगठन में उनके हर दायित्व का अपना महत्व है। वह अपने हर दायित्व को बखूबी से निभाती है। वह अपने पद पर रहते हुए अपने अनुभव से संस्था को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में उन्हें शहर देवास की महापौर बनने का अवसर मिलता है तो वह अपने विवेक से महापौर पद को बखूबी से निभायेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay