कार्रवाई में देशी मदिरा, हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन बरामद कर, 08 प्रकरण पंजीबद्ध
———-
जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 43 हजार 850 रूपए
———–
देवास, 13 जून 2022/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशासुनार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दल द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वाले लोगों के विरुद्ध सियापुरा, प्रताप नगर एवं बिहारीगंज में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सघन तलाशी की गई। जिसमें 08 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए। कार्यवाही में 01 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कार्रवाई में बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 43 हजार 850 रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह, श्रीमती निधि शर्मा, मुख्य आरक्षक श्री राजाराम रैकवार, विष्णुप्रसाद, दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, दीपक, नितिन, आशीष, सनत सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।