भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विधायक ने किया जनसंपर्क, चुनावी कार्यालयों का हुआ शुभारंभ
– मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया स्वागत,
देवास। आपका एक वोट शहर में तेजी से होने वाले विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शहर में विकास कार्यों के इसी क्रम को आगे बढ़ाने के महान उद्देश्य के साथ विधायक गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में भाजपा प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। शहर के सभी वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है। इस दौरान जनसभा में भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी विभिन्न वार्डों में चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में विधायक श्रीमंत पवार द्वारा बैठकों का दौर भी जारी है। वार्डों में बैठक के दौरान विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि भाजपा की सरकार में देवास शहर में कई विकास कार्य हुए हैं। यदि हम एजुकेशन की बात करें तो हमने साइंस कॉलेज एवं लॉ कॉलेज भवन का निर्माण करवाया। नगर निगम भवन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का नव निर्माण करवाया। हम लगातार विकास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बैठक के साथ ही विभिन्न वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमंत पवार ने भाजपा सरकार की योजनाओं से मतदाताओं को अवगत कराया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक में पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, मंडल अध्यक्ष नीतू जाधव, मधु शर्मा, ममता मोदी आदि मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी ने किया वार्डों में सघन जनसंपर्क-
इधर भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल का भी सघन जनसंपर्क जारी है। उन्होंने वार्ड 43, 44 एवं 45 में महाराज विक्रमसिंह पवार के साथ जनसंपर्क किया और मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्ड 43 में भाजपा प्रत्याशी विजेन्द्र राणा, वार्ड 44 में प्रमिला पटेल और वार्ड 45 में मंजू मोदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान महाराज विक्रमसिंह पवार ने मतदाताओं से आग्रह किया कि आप अपने कीमती वोट से भाजपा को मजबूत बनाए। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। हम शहर विकास के लिए कृत संकल्पित है। जगह-जगह मतदाताओं ने पुष्पहार से महाराज विक्रमसिंह पवार एवं भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती, इंदरसिंह ठाकुर, विष्णु मोदी, रामचरण पटेल, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।