महाराज कि मौजूदगी मे वार्ड 12 में पार्षद प्रत्याशीयो के समर्थकों में मारपीट

– भाजपा पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों ने महिलाओ के अभद्र व्यवहार के साथ किया चाकू/ब्लेड से हमला: निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मुकेश जैन

– महिलाओ को हाथ लगाते हुए एक वीडियो क्लीपिंग भी मिल जाए तो मैं निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर उसे विजय घोषित करवाऊंगा: भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 12 में चुनावी माहौल के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। भाजपा की जनसमर्थन रैली चल रही थी जिसमे महाराज विक्रम सिंह पंवार व महापौर पद प्रत्याशी गीता अग्रवाल भी मौजूद थे। तभी महाराज के स्वागत को लेकर भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव व निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मुकेश जैन के समर्थकों में वैष्णो माता मंदिर के सामने, मेंढकी रोड ओवरब्रिज के नीचे झड़प हो गई। जिसमे मुकेश जैन ने आरोप लगाते हुए कहा की हम महाराज का स्वागत करने गए थे। परंतु वहा पर महिलाओ को स्वागत नही करने दिया और उनके साथ झूमा झटकी करने के साथ बाल खींचने जिसके बाद चाकू/ब्लेड से भी हमला किया जिसमें चोट भी आई है।
जिसके बाद वार्ड 12 से निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश जैन व उनके समर्थकों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के बाहर बैठकर जमकर हंगामा किया। जहां पहुंचे सीएसपी को भी महिलाओ ने खरी- खरी सुनाई। पुलिस द्वारा समझाइश के बाद सभी सिविल लाईन थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। जहा पुलिस ने फरियादी मुकेश जैन की शिकायत पर रात को पौने 2 बजे स्वयं, उनके समर्थकों परिवार एवं वार्ड की महिलाओ के साथ मारपीट, धक्का मुक्की, गाली गलोंच करने के आरोप में राजेश यादव के अज्ञात 20 से 25 लोगो पर सिविल लाईन थाने में पदस्थ उप निरीक्षक गौरवा नगावत ने धारा 323, 294, 506, 34 व भारतीय दण्ड संविधान 1860 के तहत प्राथमिकी प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी विवेचना सिविल लाइन थाने में पदस्थ कपिल नरवले द्वारा की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay