देवास। गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप ने अपने 27 वें कार्यक्रम के अंतर्गत “महान पार्श्व गायक स्व. मोहम्मद रफ़ी” की पुण्यतिथि 31 जुलाई को सदा बाहर एवम दर्दीले गीतों पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम द्वारा स्वरंजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में दिलीप तिलक, उदय टाकलकर, मंदार मुले, अभय मुले, जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, दीपक कर्पे, चरणजीत सिंह अरोरा, श्वेता आठवले, सचिन आठवले, वेदप्रकाश चौरसिया, स्नेहमन्जरी भागवत, रेणुका राठौर, डॉ. जुगलकिशोर राठौर, विनोद चौहान, राजेश कुमार दुबे, राजेश पटेल, अक्षित शुक्ला, आराध्य रेकवाल, संतोष रेकवाल, श्रीनिवास डांगे, दुर्गेश यादव, ममता पाटनकर, प्रवीण पाटनकर, निधि भंडारे, शैलेंद्र जोशी, विवेक बक्षी, देवास सहित इंदौर, उज्जैन के लगभग 28 गायक- गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक गीतों की सुरिलि प्रस्तुति प्रदान कर रफ़ी सा. को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ग्रुप के सिंगर सदस्य दिलीप तिलक को उनके द्वारा गाये गए गीत “तु गंगा की मौज में जमना …..” की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए “बेस्ट ऑफ रफ़ी की ट्रॉफी” ग्रुप के संवरक्षक द्वय चरंजीत अरोरा एवम दीपक कर्पे द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रुप के संतोष रेकवाल, डॉ जुगल एवम रेणुका राठौर को विगत दिनों पुणे में आयोजित अखिल भारतीय कला एवम संगीत अकादमी में श्रेष्ठ गायन प्रस्तुत कर ग्रुप को गौरवांवित करने हेतु पुष्पमाल, पुष्प गुच्छ सहित प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्रोता के रूप में मेघना टाकलकर, पल्लवी मुले, उषा जोशी, अतुल्या राठौर, सुमन चौहान, कु. अनमोल चौहान, हेमलता रेकवाल, विलास बक्षी, मिलिंद फड़निस्, डॉ. मिहिर वैद्य, मिलिंद वैद्य, शशिकांत कविश्वर, सुनील पॉल, रघुनाथ सिंह रेकवाल, सुप्रिया देशपांडे सहित कई श्रोता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उदय टाकालकर, दीपक कर्पे एवम मंदार मुले ने किया।


