सेन थॉम एकेडमी में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सेन थॉम एकेडमी भोपाल रोड, देवास ने 5 अगस्त 2022 को छात्र परिषद के गठन को चिह्नित करते हुए अलंकरण समारोह का आयोजन किया। छात्रों को जिम्मेदारी और कर्तव्य की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने एवं कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिलाधिकारी देवास चन्द्रमौली शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि श्री हितेन्द्र मेहता थे। समारोह में श्रीमती अर्चना मेहता भी उपस्थिति थी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं नृत्य के साथ हुई। विद्यालय के निर्देशक सुनील थॉमस और निर्देशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने मेहमानों को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद परिषद सदस्यों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने पदाधिकारियों को बैज लगाकर हाउस के झंडे दिए तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई। परिषद के सदस्यों ने उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों को ईमानदारी और दक्षता के साथ निभाने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर इस समारोह से उत्साह और गर्व से गूंँज उठा।

दिव्यांश मौर्य और पूर्वी गंजीवाले ने हेड बॉय और हेड गर्ल के रूप में छात्र परिषद का नेतृत्व किया। सेंट मैथ्यू हाउस से राजवर्धन सिंह कप्तान (सीनियर) सार्थक यार्दी उप-कप्तान (सीनियर)समीक्षा डागा, याशिका गिरि कप्तान (जूनियर)रूप में चुना गया। सेंट लुक हाउस भव्या श्रीवास्तव को कप्तान (सीनियर) और आयुषी महाजन को उप-कप्तान (सीनियर) अंजूलि तिवारी सेजल चौधरी, सेंट जॉन से हर्षवर्धन पवार और नित्या वैश्य (सीनियर) हर्षवर्धन सुरवासे और द्विजा राजपूत (जूनियर) सेंट मार्क हाउस से सीनियर में आयुष चौहान एवं राज निहारिका देवड़ा (सीनियर) कप्तान और जूनियर में प्रसिद्धि बैस एवं आध्या वैश्य के रूप में उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।

खेल सचिव (सीनियर) की शपथ अधिश्री पंडित और प्रिया पटेल ने ली जबकि खेल सचिव (जूनियर) के पद पर सौम्या चौधरी और आदित्य मालाकार ने कब्जा किया। जिया मुरझानी, आयुष सिंह बघेल और विपाशा शर्मा ने अनुशासन सचिव (सीनियर) के रूप में अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की शपथ ली, जबकि अनुशासन सचिव (जूनियर) के पद पर निकिता सिंह, अलरजा अली और अक्षिता सिंह राठौर ने कब्जा कर लिया। अंत में विद्यालय समूह ने प्रेरक गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य श्री ई. के जोशी ने छात्रों को प्रेरित किया और बताया कि चयन प्रक्रिया परीक्षा परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखकर की गई।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमी तिवारी और श्रीमती मैरी रूमल ने की। आभार श्रीमती प्रीति गंजीवाले द्वारा व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay