सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में छात्र समिति का हुआ गठन

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में सत्र 2022-23 के अंतर्गत छात्र समिति का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को चार समूहों (हाउस) देवी अहिल्या, रानी पद्मिनी, महाराजा रणजीत सिंह एवं छत्रपति शिवाजी हाउस के अंतर्गत सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मॉं सरस्वती को द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पष्चात् कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं विद्यालय के उपनिदेशक आकाश अरोरा द्वारा की गई व समूह के केप्टनों को शपथ ग्रहण करवाई गई।
विद्यालय के सीनियर हेड बॉय माधव गुप्ता एवं सीनियर हेड गर्ल कु. अनुश्री छाबड़ा को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार सीनियर सांस्कृतिक सचिव दिव्यांषु चौधरी व कु. जिया कुमावत एवं सीनियर क्रीड़ा सचिव विनयप्रताप सिंह ठाकुर व कु. महिमा गौड़ को मनोनीत किया गया।
इसी प्रकार देवी अहिल्या हाउस से वंष जायसवाल व कु. आषना मेवाड़ कैेप्टन एवं यष राजा व कु. निहारिका ठाकुर वाईस कैेप्टन, महाराजा रणजीत सिंह हाउस से कार्तिक जलोदिया व कु. वंषिका कुलथिया कैेप्टन एवं गर्वित रघुवंषी व कु. सतस्वी पांचाल वाईस कैेप्टन, रानी पद्मिनी हाउस से चिराग श्रीवास्तव व कु. सुरभि जोषी केैप्टन एवं अनमोल जैन व कु. प्रिया वर्मा वाईस कैप्टन, छत्रपति षिवाजी हाउस से अक्ष दरक व कु. प्रांजल शर्मा कैप्टन एवं हर्षवर्द्धन सिंह व कु. नियति जायसवाल को वाईस कैप्टन मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने गठित समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, और आषा व्यक्त की कि सभी मनोनीत सदस्य विद्यालय में होने वाले अर्न्तसमूह (हाउस) सांस्कृति, शैक्षणिक एवं खेलकूद आदि कार्यक्रमों में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से निभायेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay