रोटरी क्लब देवास द्वारा आयोजित बूस्टर डोज केम्प में 90 लोगों ने लगाई वैक्सीन

देवास। सामाजिक संस्था रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास द्वारा दिनांक 5 अगस्त शुक्रवार को बूस्टर डोज वैक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया। सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि यह केम्प सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें 90 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। बूस्टर डोज में दोनों कोविशिल्ड और कोवेक्सीन लगाई गई। केम्प में रोटरी क्लब देवास के सदस्य अमरजीत खनूजा, अध्यक्ष सुधीर पंडित, नवीन नहार, जी एस चंदेल, डाक्टर सुरेश शर्मा, हेमंत वर्मा, जयसवाल जी, स्वपनिल वर्मा, मीना वर्मा, भरत विजयवर्गीय एवं रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्षा रचिता राणा व आरिफ खान उपस्थित रहे। केम्प में 18 वर्ष के उपर के व्यक्तियों को निशुल्क वैक्सीन डोज लगाये गये। आगे भी रोटरी क्लब देवास द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन होता रहेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay