– सज्जन तू दुर्जन है, सनातन धर्म का दुश्मन है जैसे लगे नारे
देवास। राजपूत समाज द्वारा सोनकच्छ में जनआक्रोश यात्रा का काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया। इस अवसर पर राजपूत समाज के युवाओं ने काले झंडेे लहराकर सज्जन तू दुर्जन है, सनातन धर्म का दुश्मन है जैसे नारे लगाए।
विजय शिवपुर ने बताया कि कुछ समय पूर्व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा राजपूत समाज और सनातन धर्म एवं धर्म प्रचारक के के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। अब राजपूत समाज उसका बदला लेगा। युवाओं ने बताया कि अभी तो ये छोटा सा विरोध था, ये विरोध लगातार चुनाव तक जारी रहेगा हर गांव गांव गली गली सज्जन सिंह वर्मा को नहीं घुसने दिया जायेगा। सज्जन सिंह वर्मा को उनके शब्दो का मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा उनकी की इंदौर वापसी होगी। जो राजपूत और हिंदू हित की बात करेगा वही सोनकच्छ पर राज करेगा।