सेन थॉम एकेडमी और सेन थॉम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

सेन थॉम एकेडमी और सेन थॉम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

देवास। सेन थॉम एकेडमी एवं इसकी सहोदर संस्था सेन थॉम पब्लिक स्कूल में भव्य क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया, जिससे पूरे परिसर में उल्लास और उत्साह का वातावरण छा गया। दोनों परिसरों को सुंदर सजावट, झिलमिलाती रोशनियों, क्रिसमस लाइट्स और अन्य साज-सज्जा से सुसज्जित एक भव्य एवं आकर्षक नैटिविटी क्रिब तथा क्रिसमस ट्री से सजाया गया था।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई विविध मनमोहक प्रस्तुतियाँ मुख्य आकर्षण रहीं। कार्यक्रम में ऊर्जावान नृत्य, मधुर गीत एवं भावपूर्ण कैरोल्स प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने क्रिसमस की सच्ची भावना को जीवंत कर दिया। सांता क्लॉज और फरिश्तों के वेश में सजे विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया, वहीं स्केट्स पहनकर प्रस्तुत किया गया विशेष नृत्यने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को रोमांच व आनंद से भर दिया।

कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण क्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विचारोत्तेजक नाटक रहा, जिसने ईश्वर में आस्था, एक-दूसरे के प्रति प्रेम तथा आपसी एकता का सशक्त संदेश दिया।

बद्रीधाम नगर परिसर में दोनों संस्थानों की निदेशिका श्रीमती हेंसी थॉमस ने अपने क्रिसमस संदेश में प्रेम, सम्मान और करुणा के मूल्यों पर जोर देते हुए सभी से प्रेम करने, सभी का सम्मान करने और जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया, तथा क्रिसमस की सच्ची भावना को महसूस करने और अपनाने के लिए प्रेरित किया।

वहीं भोपाल रोड परिसर में अकादमिक समन्वयक श्री जॉनसन थॉमस ने अपने संबोधन में सकारात्मकता, शांति और सौहार्द का संदेश देते हुए क्रिसमस के वास्तविक अर्थ को रेखांकित किया।

समारोह का विशेष आकर्षण सांता क्लॉज का भव्य आगमन रहा, जिन्होंने अपने ऊर्जावान नृत्य और उत्साहपूर्ण अंदाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन छात्राओं, अंशिता पटेल एवं इशाना चक्रवर्ती, ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay