अमलतास अस्पताल को मिली हाई रिस्क प्रेग्नेंसी उपचार की मान्यता
अब जटिल गर्भावस्था में भी स्थानीय स्तर पर मिलेगा सुरक्षित इलाज
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी पत्र से लगी मुहर, अब जटिल प्रसव भी यहीं होंगे संभव
देवास। जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अमलतास अस्पताल को अब हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (उच्च जोखिम गर्भावस्था) के इलाज और प्रसव के लिए आधिकारिक मान्यता मिल गई है। यह आयुष्मान अंतर्गत जिले का एकमात्र हाई रिस्क प्रेग्नेंसी अस्पताल है।
यह मान्यता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा प्रदान की गई है। इसके बाद अब जटिल गर्भावस्था से जूझ रही महिलाओं को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
दरअसल, कई बार गर्भवती महिलाओं को मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी बीमारी, खून की कमी या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। ऐसे मामलों को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी में रखा जाता है, जिसमें मां और गर्भस्थ शिशु दोनों के लिए खतरा बना रहता है। अब ऐसी सभी गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित इलाज अमलतास अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में संभव हो सकेगा। एवं पात्र परिवार को जननी सुरक्षा के अंतर्गत शासकीय योजना का लाभ भी अमलतास अस्पताल में दिया जायेगा।
अमलतास वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शुरू से ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा है। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की मान्यता मिलना हमारी चिकित्सा टीम की मेहनत, अनुभव और आधुनिक संसाधनों का प्रमाण है।
अस्पताल में पहले से ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग पूरी तरह सुसज्जित है। यहां 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, अत्याधुनिक लेबर रूम, और नवजात शिशुओं के लिए आधुनिक NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) की सुविधा उपलब्ध है। अब उन गर्भवती महिलाओं का भी सुरक्षित प्रसव संभव हो सकेगा, जिन्हें पहले जटिल स्थिति के कारण अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता था।
इस मान्यता के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्र की महिलाओं को समय पर बेहतर इलाज मिलेगा, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और स्थानीय स्तर पर ही विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


