देवास में पकड़ाया लुटेरी दुल्हन गिरोह
भोले-भाले अविवाहित पुरुषों से झूठी शादी कर लाखों रुपये ठगने वाला संगठित गिरोह गिरफ्तार
देवास। देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में जिले में ठगी, समाज विरोधी गतिविधियों एवं अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गिरोहों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कमलापुर पुलिस ने भोले भाले अविवाहित पुरुषों से झूठी शादी कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले संगठित लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 26 दिसंबर 2025 को फरियादी रवि जाटवा एवं सतीश डोरिया निवासी ग्राम बेड़ामऊ द्वारा थाना कमलापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 16 दिसंबर 2025 को आरोपी मनीष चौबे निवासी जिला छिंदवाड़ा के माध्यम से उनकी शादी जटाशंकर मंदिर बागली में महिलाओं आरती मरकाम एवं सरिता परतेती से करवाई गई। शादी के नाम पर आरोपियों द्वारा नगद तीन लाख रुपये प्राप्त किए गए। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को दोनों तथाकथित दुल्हनों ने फरियादियों को खाने में नींद की गोलियां देकर घर से फरार हो गईं तथा नगद राशि और सोने का मंगलसूत्र अपने साथ ले गईं। उक्त रिपोर्ट पर थाना कमलापुर में अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 83, 318(3), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास ग्रामीण सुसौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागली सुसृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलापुर उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर जिला छिंदवाड़ा से इस संगठित लुटेरी दुल्हन गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष उर्फ विक्की चौबे पिता अंबिका प्रसाद चौबे उम्र 42 वर्ष, अजय मरकाम पिता बखतलाल मरकाम उम्र 21 वर्ष, सरिता परतेती पिता साहबलाल परतेती उम्र 27 वर्ष, आरती मरकाम पिता भगतलाल मरकाम उम्र 23 वर्ष तथा पार्वती उइके पति मुकेश पटेल उम्र 35 वर्ष सभी निवासी जिला छिंदवाड़ा शामिल हैं।
आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी मनीष चौबे के विरुद्ध पूर्व से ठगी, धोखाधड़ी एवं मारपीट के कुल छह अपराध विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध पाए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से नगद एक लाख पंचानवे हजार रुपये, एक इंडिगो कार जिसकी अनुमानित कीमत साठ हजार रुपये है तथा सोने का पेंडल युक्त मंगलसूत्र जिसकी अनुमानित कीमत चालीस हजार रुपये है, जप्त किया गया है। यह गिरोह अविवाहित पुरुषों को शादी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। गिरोह के सदस्य फर्जी नाम पते बताकर विवाह कराते थे और योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को कुछ दिनों बाद घर से फरार होने के निर्देश दिए जाते थे।
सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलापुर उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा, प्रआर राजेंद्र शर्मा, भगवती प्रसाद, अरुण आर्य, रायचंद, आर विवेक, दिलीप, अरुण वर्मा, मआर वंदना प्रजापति, जयबंती बट्टी, सुनीता तथा साइबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह और आर सोनू कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


